भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान टीएमसी नेता ममता बनर्जी (mamta banerjee) के पैरों में चोट लगी है। उनका आरोप है कि उनपर हमला हुआ है और उनके पैर कुचलने की कोशिश की है। वहीं इस मामले में बीजेपी (bjp) ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ है तो चुनाव आयोग (election Commission) मामले की सीबीआई जांच (CBI investigation) कराए।
जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के पैरों में सूजन है और फिलहाल उनकी जांच की जा रही है। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता भी लाया जा सकता है। मामले में ममता ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में उनपर हमला हुआ, कुछ लोगो ने उनको धक्का दिया और उनके पैरों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई। इस मामले में टीएमसी ने कहा है कि वो चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगी। ममता बनर्जी ने जहां इसे बीजेपी की साजिश बताया है वहीं बीजेपी इसे ममता बैनर्जी द्वारा सहानुभूति बटोरने की कोशिश बता रही है। बीजेपी ने कहा है कि अगर ऐसी घटना हुई है तो चुनाव आयोग इसकी सीबीआई जांच कराए।