Manish Sisodia Liquar Scam: रविवार को शराब घोटाले के मामले को लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूरे 8 घंटे पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पार्टी के विधायकों और समर्थकों द्वारा ने मोदी सरकार की आलोचना भी की जा रही है। हालांकि जांच के दौरान भी CBI हेडक्वाटर के सामने पार्टी के समर्थकों के खूब हंगामा किया। केन्द्रीय सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। 11 बजे से दिल्ली के लीधी रोड पर जांच एजेंसी ऑफिस में उनसे पूछताछ शुरू की। सीबीआई ऑफिस के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया राजघाट महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा कि यदि उन्हें देश के लिए कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो कोई फिक्र नहीं है।
सिसोदिया ने कहा
26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीएसई हेडक्वाटर पहुँचना था। मीडिया रिपोर्ट्स ने जांच शुरू होने से पहले ही उनकी गिरफ़्तारी का दावा किया था। वहीं सिसोदिया ने रविवार की सुबह नें ट्वीट किया कि, ” आज फिर सीबीआई ऑफिस जा रहा हूँ, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है।” आगे कहा, “कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो परवाह नहीं। हम भगत सिंह के अनुदायी हैं। देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।
मनीष सिसोदिया ने किया था गिरफ़्तारी का दावा
बता दें कि इससे पहले 9 फरवरी को पूछताछ होनी थी। लेकिन कुछ कारणों के इसे टाल दिया गया। सीबीआई ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले को लेकर FIR दर्ज कराई थी। जिसमें सिसोदिया को नंबर 1 आरोपी बताया गया था। उनके अलावा राज्य के फैनेस और एक्ससाइज़ डिपार्टमेंट के 3 अधिकारियों और अन्य 12 लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करवाया गया था। एक सप्ताह पहले मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि उनकी गिरफ़्तारी हो सकती है।
दक्षिण दिल्ली में धारा 144
फिलहाल, एसबीआई मुख्यालय में सिसोदिया से पूछताछ चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मामले को गंभीरता समझते हुए दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है। वहीं दफ्तर के आगे अभी से ही पार्टी के विधायकों का जमावड़ा देखा गया। पार्टी के समर्थक और विधायक सड़क पर बैठे हुए बजर आ रहे हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार@AAPDelhi @INCDelhi @BJP4Delhi @LtGovDelhi @CMODelhi @VirendraSharmaG @PMOIndia @JansamparkMP @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln #ManishSisodia #AAMU #news #BreakingNews pic.twitter.com/XLRuFNHmu4
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) February 26, 2023
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
CBI दफ़्तर जाने से पहले दिल्ली के लोगों से मेरा संबोधन | LIVE https://t.co/ZOR4gaDnYm
— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
जबकि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हम मनीष सिसोदिया से आशा करते हैं कि जो सवाल भाजपा और भारत की जनता ने आप से पूछे हैं उनके जवाब आप सटीक रूप में सीबीआई को देंगे।
आप इवेंट मैनेजमेंट कर भ्रष्टाचार को चादर से ढंक देंगे… ऐसा हो नहीं सकता।
मनीष सिसोदिया जी, जो सवाल भाजपा और भारत की जनता ने आप से पूछे हैं उनके जवाब आप सटीक रूप में सीबीआई को देंगे ऐसी हम आशा करते हैं।
– डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/eKRDbGEjAf
— BJP (@BJP4India) February 26, 2023
मामले में आम आदमी पार्टी के नेता ने संजय सिंह ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि, “मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नहीं कर सकते। मनीष सिसोदिया दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं। हिम्मत है तो अडानी पर कार्रवाई करके दिखाओ।”
मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नही कर सकते।@msisodia दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं।
हिम्मत है तो अडानी पर कार्यवाही करके दिखाओ।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/9CvGtLkVNN— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023