MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

तिहाड़ जेल में लम्बी पूछताछ के बाद ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, भड़के अरविंद केजरीवाल

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
तिहाड़ जेल में लम्बी पूछताछ के बाद ED ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, भड़के अरविंद केजरीवाल

Manish Sisodia arrested : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज 8 घंटे की पूछताछ के बाद आज ED ने गिरफ्तार कर लिया।  दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED (Enforcement Directorate) मनी लोंड्रिंग की जाँच कर रही है, मनी लोंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया है, ईडी ने आज गुरुवार 09 मार्च को एक बार फिर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की इससे पहले 07 मार्च को ईडी ने करीब 6 घंटे पूछताछ की थी।

सीबीआई पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार  

यहाँ आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया था और फिर 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जिसके बाद पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष को जेल भेज दिया था।

ED ने तिहाड़ जेल में की 8 घंटे पूछताछ 

यहाँ खास बात ये है कि सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कल 10 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है इससे पहले ही आज ED ने तिहाड़ जेल में 8 घंटों की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तर कर लिया, ED ने 22 अगस्त 2022 को दिल्ली शराब घोटाले में केस दर्ज किया था और 6 महीने की जाँच के बाद आज गिरफ्तार कर लिया।

अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा 

आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं उन्होंने ट्वीट कर सरकार और एजेंसियों पर निशाना साधा है, केजरीवाल ने ट्वीट किया – मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी