Manish Sisodia ने जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कल होगी सुनवाई
शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री नेता मनीष सिसोदिया ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की।पूर्व डिप्टी सीएम की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। मनीष सिसोदिया फिलहाल सीबीआई की रिमांड में हैं।
Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। फिलहाल मनीष सिसोदिया सीबीआई की हिरासत में हैं और शनिवार को उनकी हिरासत खत्म हो रही है। इस दौरान सीबीआई सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी लेकिन वहां मुख्य न्यायधीश ने फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया था। इसके बाद आज उन्होंने निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को आठ घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली आबकारी नीति (2021-22) में घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच दिन (4 फरवरी तक) की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद सिसोदिया ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी।
मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा
संबंधित खबरें -
मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा बता दें कि रविवार को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट द्वारा उन्हें सीबीआई को रिमांड पर सौंपे जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार लार लिया था। सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह,शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग थे। सिसोदिया दिल्ली सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री थे राज्य सरकार के सभी बड़े मंत्रालय उन्हीं के पास थे। सिसोदिया सीएम केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद नेता हैं।