Manu Bhaker : भारत खेल के मामले में हमेशा ही आगे रहा है। चाहे क्रिकेट का मैदान हो या फिर तीरंदाजी करनी हो, माइंड गेम शतरंज की बात हो या फिर हॉकी की… हर खेल में प्रतिभागियों ने देश का नाम रोशन किया है। हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक के बाद सभी खिलाड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिनमें विनेश फोगाट, मनु भाकर, नीरज चोपड़ा, आदि का नाम सबसे ज्यादा चर्चित रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित अपने नाना घर पहुंची, जहां परिवार के लोगों और फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया। दरअसल, गोरिया गांव में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा सहित अन्य जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
सिर्फ खेल पर देंगी ध्यान
कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनसे कई तरह के सवाल भी किए। जिनमें उनकी शादी से लेकर फिल्मी दुनिया में एंट्री तक के सावल शामिल थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी वह केवल अपने खेल पर ही ध्यान देगी क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने का मौका केवल एक बार मिलता है और वह अपने राज्य सहित देश का नाम ऊंचा करने के लिए उन्हें सम्मान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी। खेल की दुनिया में अपने सफ़र को लेकर निशानेबाज मनु भाकर ने कहा कि उन्हें शुरू से ही परिवार दोस्त और अन्य सभी लोगों का साथ मिला है। जिनसे प्रेरित होकर वह आज यहां तक पहुंच पाई हैं। इसके अलावा, सरकार द्वारा भी उन्हें सपोर्ट किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जब टारगेट कुछ हो और वह पूरा ना हो सके, तो काफी ज्यादा दुख होता है। वहीं, फिल्मी दुनिया में एंट्री की बात पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्होंने कुछ भी विचार नहीं किया है। फिलहाल, वह खेल पर ही कंसंट्रेट करना चाहती हैं।
गोल्ड जीतना हर किसी का सपना- मनु
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल से चूकने वाली मनु भाकर ने इसके आगे कहा कि हर खिलाड़ी गोल्ड मेडल के लिए ही खेलता है, चाहे वह किसी भी देश से जुड़ा हो। हर खिलाड़ी चाहता है कि उसकी प्रतिभा से देश का नाम ऊंचा हो। दुनिया को भारत पर गर्व हो। ऐसे में हारना और जीतना तो मेहनत और कई बार इत्तेफाक भी है। जैसे एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही हार और जीत होती है। खेल में किसी एक की हार, तो किसी एक की जीत निश्चित है। हालांकि, अब भविष्य में होने वाले गेम्स के लिए वह तैयारी करेंगी।