आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर भक्तों की भीड़ में मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए एकत्रित हुए थे। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल भी हुए हैं।
घायलों को इलाज मुहैया कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इसे बेहद दर्दनाक बताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और घायलों को तत्काल और उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। नायडू ने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है।
सीएम ने दी क्या जानकारी
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना ने झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद हादसे में श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत पीड़ादायक है।” उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए प्रशासन को तुरंत सक्रिय होने का आदेश दिया है।





