Luxurious wedding of farmer’s daughter : शादी बहुत ही खास मौका होता है और इसके लिए लोग अपने दूर दराज के रिश्तेदारों-परिचितों को भी न्यौता देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी की शादी में जानवरों को भी बुलाया गया हो। हाल ही में ऐसी ही एक शादी हुई है जहां आसपास के पांच गांव के सभी लोगों को भोजन के लिए बुलाया गया। इसी के साथ जानवरों के लिए भी दावत का प्रबंध किया गया।
ये अनोखी शादी हुई महाराष्ट्र के बुलढाणा में..एक किसान ने अपनी बेटी की शादी इस धूमधाम से की कि इलाके में उसी की चर्चा है। मोताला तहसील के कोथली नाम के गांव में ये शादी हुई। किसान प्रकाश सरोदे ने अपनी बेटी पूजा की शादी अतुल दीवाने नाम के युवक से तय की। इस शादी के लिए जो इंतजाम किए गए थे..वो देखते ही बनते थे। करीब चार एकड़ में शादी का मंडप लगाया गया। अंदर की सजावट ऐसी थी जैसे किसी सेलिब्रिटी या बड़े उद्योगपति या फिर नेता के घर का समारोह हो।
लेकिन इस शादी में एक और खास बात थी जो इसे सबसे अलग बनाती है। यहां भोजन के लिए इंसानों के साथ जानवरों को भी आमंत्रित किया गया। गाय, बैल, भैंस, कुत्ते यहां तक की चींटियों को भी खाना खिलाया गया। जिस रात शादी होनी थी उस दिन सुबह से ही गांव के जानवर जिनमें गाय, बैल, भैंस शामिल है के लिए तीन ट्राली कुटार यानी चारा और 10 क्विंटल ढेप यानी दाना खिलाया गया। इसी के साथ कुत्तों को रोटियां खिलाई गई और चीटियों को भी शक्कर की दावत दी गई।
किसान का कहना है कि उसके माता पिता की इच्छा थी कि बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की जाए इसीलिए उन्होने बच्ची के जन्म के बाद से ही पैसे जोड़ना शुरु कर दिया था। इस शादी में 30 से 35 लाख का खर्चा आया है और इसके लिए उन्हें अपने रिश्तेदारों से उधार भी लेना पड़ा है। लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि उनकी इच्छा के मुताबिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। प्रकाश सरोदे खेती करते हैं और उनके पास 7 एकड़ खेल हैं। वहीं वो दूसरों के भी खेत किराए पर लेकर उसपर खेती करते हैं और इसी से उनकी आजीविका चलती है। बहरहाल..इलाके में अब ये शादी चर्चाओ में है।