Sat, Dec 27, 2025

मुंबई के चेंबूर में मेट्रो निर्माण के दौरान हादसा, सोसायटी पर गिरा स्टील केज

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
मुंबई (Mumbai) के चेंबूर स्थित सुमन नगर में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने की घटना सामने आयी. यह हादसा सायन ट्रॉम्बे रोड के पास हुआ, जिससे आस पास के निवासियों में अफ़रा-तफ़री मच गई.
मुंबई के चेंबूर में मेट्रो निर्माण के दौरान हादसा, सोसायटी पर गिरा स्टील केज

मुंबई (Mumbai) के चेंबूर स्थित सुमन नगर में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. सायन ट्रॉम्बे रोड की ओर जाने वाली सड़क पर मेट्रो के पिलर स्टील केज एक आवासीय सोसायटी पर गिर गया.

यह स्टील केज 20 फ़ीट ऊँचें खंभों की सहायता से खड़ा किया गया था, इसके अचानक गिरने से सोसाइटी के निवासियों में दशहत फैल गई. राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दशहत फैल गई और मौक़े पर अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया. प्रशासन और मेट्रो प्राधिकरण के अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया.

जांच जारी

फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिलर गिरने का कारण निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही थी या कोई अन्य तकनीकी कमी.