MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भारत के इस गांव में स्थित है चमत्कारी मंदिर, जहां दर्शन करने से लग जाती है सरकारी नौकरी! युवाओं की बन रही पहली पसंद

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जिसे यहां दर्शन करने के बाद सरकारी नौकरी मिल गई, उसके लिए यह मंदिर चमत्कार है, और जिसे नौकरी नहीं मिली, उसके लिए यह केवल एक अंधविश्वास या धोखा हो सकता है।
भारत के इस गांव में स्थित है चमत्कारी मंदिर, जहां दर्शन करने से लग जाती है सरकारी नौकरी! युवाओं की बन रही पहली पसंद

भारत में एक से बढ़कर एक घूमने फिरने वाले स्थान है, जहां सालों भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इनमें से कुछ स्थान ऐसे हैं, जो किसी न किसी चीज के लिए प्रसिद्ध है। यहां राज्य और केंद्र सरकार मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करती है, जिससे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। वहीं, आजकल लोगों के बीच विलेज टूरिज्म का क्रेज भी काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। लोग शहरों की अपेक्षा गांव को एक्सप्लोर करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

ऐसे में आज हम आपको भारत के एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जहां एक मंदिर स्थित है। मान्यताओं के अनुसार, यहां दर्शन करने वालों की सरकारी नौकरी लग जाती है। इसलिए यहां दूर-दराज से भक्तगण दर्शन करने के लिए आते हैं।

सरकारी नौकरी का महत्व

हमारे देश में सरकारी नौकरी का बहुत ऊंचा दर्जा है। चाहे लोग छोटे पद पर हो या फिर बड़े पद पर… यदि वह सरकारी नौकरी करता है, तो उसे सम्मान अपने आप मिल जाता है। हर कोई यहां जमकर जी तोड़ मेहनत करता है। जिसके लिए वह दिन-रात एक कर देते हैं। हमारे यहां इसका बहुत अधिक महत्व होता है। हालांकि, यह बात हम सभी जानते हैं या हम सभी को बचपन से ही बताया जाता है कि जब तक मेहनत नहीं करेंगे, तब तक हमें सफलता नहीं मिलेगी।

अंतेला कुंडा धाम

वहीं, यह स्थान राजस्थान में स्थित है। जिसका नाम अंतेला कुंडा धाम है, जहां मान्यताओं के अनुसार, दर्शन मात्र पर सरकारी नौकरी मिल जाती है। इसका इतिहास भी काफी मजेदार, और रहस्मयी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव में जितने भी लोग रहते हैं, सभी के घरों में कोई-ना-कोई सरकारी पद पर होते हैं। यहां हर कोई सच्ची श्रद्धा से लोग आते हैं। इस गांव में कोई शिक्षक है… तो कोई क्लर्क के पोस्ट पर कार्यरत है, कोई बहुत बड़ा अधिकारी है… तो कोई रेलवे में काम करता है। यह मंदिर आस्था के साथ-साथ रोजगार की उम्मीद का भी स्थान बन चुका है। यहां अधिकतर उन लोगों की भीड़ मंदिर तक पहुंचती है, जिन्हें सरकारी नौकरी की तलब है, और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए यहां आशीर्वाद लेने आते हैं।

जिन लोगों को आस्था पर यकीन नहीं है, वह इस बात को अंधविश्वास का सकते हैं। वहीं, जिन्हें बहुत ही ज्यादा भगवान पर भरोसा है, वह इस मंदिर को चमत्कारिक मंदिर कहते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिसे यहां दर्शन करने के बाद सरकारी नौकरी मिल गई, उसके लिए यह मंदिर चमत्कार है, और जिसे नौकरी नहीं मिली, उसके लिए यह केवल एक अंधविश्वास या धोखा हो सकता है।

आप भी जाएं घूमने

यदि राजस्थान की बात की जाए, तो यहां का लगभग हर एक स्थान अपने आप में महत्व रखता है। यहां के हर एक जिले विश्व भर में प्रख्यात है। यदि आपको कभी इस गांव को घूमने का मौका मिले, तो आप यहां जरूर जाएं। यहां आपको आध्यात्मिक शांति मिलेगी। साथ ही, आपके यहां अन्य रहस्य को भी जानने का मौका मिलेगा।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)