पार्टी लाइन से हटकर बयान देने पर ये MLA निष्कासित, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज

रांची।
झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) के नेता प्रदीप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से प्रदीप को पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता और सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है। यादव के निष्कासन के बाद उनके कांग्रेस मे शामिल होने की अटकलें तेज हो चली है।

दरअसल, बीते दिनों 30 जनवरी, 2020 को जेवीएम-पी के विधायक प्रदीप यादव ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश का नेता बताया था । वही बीते कई दिनों से उनकी कांग्रेस से भी लगातार नजदीकियां बढ़ती देखी जा रही है। इसी के चलते 4 फरवरी को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप यादव से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था। प्रदीप यादव ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि उन्हें किसी प्रकार का कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है।प्रदीप यादव के इस बयान को जेवीएम-पी के प्रधान महासचिव अभय सिंह ने 5 फरवरी को खारिज कर दिया था और कहा कि ये सरासर गलत है
और फिर इसके बाद निष्कासन की कार्रवाई की गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News