MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

अश्लील फिल्मो को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ

Written by:Shruty Kushwaha
अश्लील फिल्मो को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री गहना वशिष्ठ

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। अश्लील फिल्मों (porn movies) के कारोबार में पकड़े गए मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा (Raj kundra) के समर्थन में मॉडल और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (Gehna Vasishath) सामने आ गई हैं। गहना वशिष्ठ एकता कपूर की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी हैं इसी के साथ उन्होने कुछ हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।

कैसे चलता था राज कुंद्रा का अश्लील फिल्मों का कारोबार, पूछताछ में हो रहे खुलासे

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ ने एक बयान जारी किया है। एक वीडियो में उन्होने कहा कि अश्लील वीडियो और एरॉटिक वीडियो में फर्क होता है। इसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि “कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा है। नॉर्मल वीडियो थे, नॉर्मल एरॉटिका था। जैसे कि एकता कपूर गंदी बात बनाती हैं और न जाने कितनी फिल्में हैं। इन सारी सीरीज में उससे भी कम बोल्डनेस है। मेरी आप सबसे रिक्वेस्ट है कि पहले उन वीडियो को देखा जाए और बिना देखे न डिसाइड किया जाए कि वो पॉर्न है कि क्या है। कोई भी वीडियो पॉर्न की कैटेगरी में नहीं आता है।” इसी के साथ उन्होने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है और वो गलत नहीं करेगी। बता दें कि मुंबई पुलिस ने फरवरी महीने में इसी केस में मलाड में मॉडल गहना वशिष्ठ को भी गिरफ्तार किया था। उनके ऊपर पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने का आरोप लगा है और फिलहाल वो बेल पर बाहर हैं।