मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर मुहर, जानिये क्या है NPR

नई दिल्ली|  देश में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) पर बवाल मचा हुआ है| इस बीच इस बीच मोदी सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर बड़ा फैसला लिया है| मोदी कैबिनेट ने NPR पर मुहर लगा दी है| नागरिकता को लेकर देश भर में चल रही बहस के बीच सरकार के इस फैसले की भी चर्चा शुरू हो गई है| विपक्षी दल इसके विरोध में भी उतर आए हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार एनपीआर के जरिए ही देशभर में एनआरसी लागू कराने की तैयारी में है।  हालांकि यह एनआरसी से पूरी तरह अलग है। 

मोदी कैबिनेट की यह बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर अपडेट करने के लिए मंजूरी दी गई|  इस काम में आने वाले खर्च का बजट भी जारी किया गया है, रजिस्टर अपडेट करने के लिए सरकार की तरफ से 8500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट अप्रूव किया गया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News