आज शाम 2 हफ्ते लॉक डाउन बढ़ाने का ऐलान कर सकते है मोदी

नई दिल्ली। कोरोना संकट को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी हो रही है,लेकिन हालात काबू नही हो पा रहे है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार लॉक डाउन बढ़ाने की तैयारी में है, इसके लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसका समर्थन किया है।अब इसको 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक के बाद देश को संबोधित कर सकते हैं।

दरअसल, आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की। इस बैठक में अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाने का समर्थन किया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मास्क लगाकर चर्चा करते दिखाई दिए। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी मास्क पहन रखा था।हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय है। संभवतः इसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह इसी फॉर्म में आगे बढ़ेगा या इसमें कुछ बदलाव होंगे या लोगों को बीच में कोई छूट मिलेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News