Modi Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अन्य फैसलों के कारण दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, कैबिनेट ने इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे को मंजूरी दे दी। पीएम मोदी ने फैसलों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक इनके निर्माण से जहां श्रद्धालुओं का समय बचेगा, वहीं उनकी यात्रा और सुगम होगी।
प्रधानमंत्री ने X पर लिखा- देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद हर्षिल में अपने परिवारजनों से संवाद करूंगा।

मुखवा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। यह पावन स्थल अपने आध्यात्मिक माहात्म्य और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं, यह ‘विरासत भी और विकास भी’ के हमारे संकल्प का एक अनुपम उदाहरण है।
मुझे बहुत प्रसन्नता है कि देवभूमि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इससे जहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं होम स्टे सहित कई स्थानीय व्यवसायों को भी फलने-फूलने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
दो रोप-वे परियोजनाओं को आज मिली मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी, अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने केदारनाथ और हेमकुंड रोप-वे परियोजना को मंजूरी दे दी है, इसका निर्माण पर्वतमाला परियोजना के तहत कराया जाएगा ये रोप-वे बन जाने के बाद केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जाना आसान होगा
केदारनाथ की 8-9 घंटे की दूरी मात्र 36 मिनट में होगी पूरी
राष्ट्रीय रोप-वे विकास कार्यक्रम- पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी तक रोपवे परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी है, रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना बनाई गई है, इस पर करीब 4081 करोड़ रुपये का खर्च होंगे। इसके निर्माण के बाद अब सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की यात्रा में अब 8 से 9 घंटे नहीं लगेंगे ये दूरी अब मात्र लगभग 36 मिनट हो जाएगी, बता दें कि हर साल चार धाम यात्रा के समय केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, केदारनाथ की चढ़ाई बेहद दुर्गम है अब रोप-वे बन जाने से आना-जाना आसान हो जाएगा
हेमकुंड साहिब में 2730 करोड़ की लागत से रोप-वे का निर्माण
“कैबिनेट ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम – पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को भी मंजूरी दी है,मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर लंबे रोप-वे परियोजना को डीबीएफओटी मोड पर विकसित किया जाएगा, इसपर 2,730.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे
आज कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे को मंजूरी दी है। सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक इनके निर्माण से जहां श्रद्धालुओं का समय बचेगा, वहीं उनकी यात्रा और सुगम होगी। https://t.co/BZnGtWFIS4…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2025
केंद्रीय कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबी रोप-वे परियोजना के निर्माण को स्वीकृति दी।
परियोजना को 4,081.28 करोड़ रुपये की कुल पूंजी लागत से विकसित किया जाएगा।
यह परियोजना केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों की एक दिशा में यात्रा का समय 8-9 घंटे से घटाकर लगभग 36… pic.twitter.com/rpfqd1Cu6H
— BJP (@BJP4India) March 5, 2025
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज ₹2,730.13 करोड़ की लागत के साथ उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किमी. लंबी रोप-वे परियोजना को स्वीकृति।#CabinetDecisions pic.twitter.com/4Yloc1TaLt
— BJP (@BJP4India) March 5, 2025