मोदी सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों को किया बैन

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार (india government) ने देश के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ न केवल जमीनी स्तर पर बल्कि डिजिटल स्तर पर भी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हाल ही में मोदी सरकार (modi government) ने फेक न्यूज (fake news channels) फैलाने वाले 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों (youtube news channels) को बैन (banned) कर दिया है। इन 16 चैनलों में 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान के यूट्यूब न्यूज चैनल हैं। आरोप है कि ये यूट्यूब चैनल भारत में दहशत पैदा करने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए फेक न्यूज फैला रहे थे। इन यूट्यूब चैनलों को भारत में 68 करोड़ से अधिक लोग देखते थे।

यह भी पढ़े…MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत का आरोप, शिवराज का बुलडोजर सिर्फ गरीबों पर चलता


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”