10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके को मोदी सरकार ने आतंकी घटना करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे।
बता दें कि बैठक में उपस्थित सभी मंत्रियों ने सबसे पहले 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सरकार का कहना है कि भारत की आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सरकार पूरी तरह से कायम है- यानी किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार ने जांच एजेंसियों को दिए निर्देश
मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि इस मामले की तेज और पेशेवर तरीके से जांच करें और दोषियों की पहचान करें। बिना देरी किए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही कैबिनेट ने दुनिया के कई देशों द्वारा व्यक्त एकजुटता और समर्थन के संदेशों की सराहना की। बैठक में कहा गया कि संकट की घड़ी में वैश्विक सहयोग भारत की दृढ़ता को और मजबूत करता है।
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट बैठक से पहले PM मोदी बुधवार को भूटान यात्रा से लौटते ही एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में लाल किला धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की और उनकी तबीयत का अपडेट लिया।





