DA Hike : कर्मचारियों-श्रमिकों के डीए में वृद्धि, मंत्रालय का आदेश जारी 1 अक्टूबर से लागू, नवंबर में खाते में बढ़ेगी राशि

Kashish Trivedi
Published on -
Employees DA Hike

Employees, DA Hike, Employees VDA Hike : केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मियों और श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। 1 अक्टूबर से इनके महंगाई भत्ते को लागू किया जाएगा। वहीं महंगाई भत्ते 3 महीने तक लागू रहने वाले हैं।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 7.39 अंकों की वृद्धि

केंद्र सरकार द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी किया गया है। 30 जून 2023 आधार वर्ष 2016 के आधार पर सूचकांक 378.58 से बढ़कर 385.97 तक पहुंच गया है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 7.39 अंकों की वृद्धि की गई है इसके साथ ही कर्मियों और श्रमिकों के परिवर्तनीय महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया है।

परिवर्तनीय महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन

मैन्युअल स्कैवेंजर्स के रोजगार और शुष्क शौचायलयों के निर्माण निषेध अधिनियम 1993 के तहत निषिद्ध गतिविधियों को छोड़कर सफाई और सफाई के रोजगार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्तों की दरों में संशोधन 1 अक्टूबर 2023 से लागू होगा।

महंगाई भत्ते की दर प्रतिदिन के हिसाब से तीन श्रेणियों में विभाजित की गई है। श्रेणी A के लिए महंगाई भत्ते की दर्द प्रतिदिन 228 रुपए निर्धारित की गई है, वहीं श्रेणी B के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ता की दर प्रतिदिन के हिसाब से 191 रुपए तय की गई है। वहीं Cश्रेणी के कर्मचारियों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते की दर 154 रुपए निर्धारित की गई है।

इतना बढ़ेगा वेतन

ऐसे में बेसिक वेतन और महंगाई भत्ते की दरों को मिलाकर 1 अक्टूबर 2023 से श्रमिकों को मिलने वाले वेतन कुछ इस प्रकार होंगे :

  • श्रेणी A के तहत प्रतिदिन के हिसाब से बेसिक वेतन 523 के अलावा डीए 228 रुपए के आधार पर उन्हें प्रतिदिन 751 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
  • श्रेणी B के तहत प्रतिदिन के हिसाब से बेसिक वेतन 437 के अलावा डीए 191 रुपए के आधार पर उन्हें प्रतिदिन 628 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
  • श्रेणी C के तहत प्रतिदिन के हिसाब से बेसिक वेतन 350 के अलावा डीए 154 रुपए के आधार पर उन्हें प्रतिदिन 504 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

ऐसे में श्रेणी A के श्रमिकों कर्मियों को प्रति महीने वेतन के तौर पर 23281 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि श्रेणी B के कर्मचारियों को 18000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। श्रेणी C के कर्मचारियों को 16000 रुपए तक का लाभ दिया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News