मोदी सरकार ने लिया एक्शन, नकली और खराब गुणवत्ता की दवा बनाने वाली 18 फार्मा कंपनियों का लाइसेंस किया रद्द
भारत सरकार ने देश की 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सरकार द्वारा यह कार्रवाई नकली दवाएं बनाने के आरोपों के बाद की गई है। हाल ही में भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 20 राज्यों की 76 कंपनियों का निरीक्षण किया है।
Poor quality medicine : मोदी सरकार ने नकली और खराब गुणवत्ता की दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर शिकंजा कसा है। सरकार ने देश की 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सरकार द्वारा यह कार्रवाई नकली दवाएं बनाने के आरोपों के बाद की गई है। हाल ही में भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 20 राज्यों की 76 कंपनियों का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद सरकार द्वारा लाइसेंस रद्द करने की यह कार्रवाई की गई है।
सरकार ने ऐसी दवा कंपनियों के 18 लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। बीते कुछ वक्त से विदेशों में जाने वाली भारतीय दवाओं को लेकर अनियमितता देखने को मिल रही है। इसी के साथ कई घटनाएं देश में भी हो चुकी है, जिसके बाद भारत सरकार ने गंभीर होते हुए यह सख्त कदम उठाया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 20 राज्यों में 76 दवा कंपनियों का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में नकली दवाओं के निर्माण का उद्भेदन करने के लिए फार्मा कंपनियों के खिलाफ भारी कार्रवाई चल रही है।
संबंधित खबरें -
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार देशभर में नकली दवाएं बनाने वाली फार्मा कंपनियों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है।
18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द