पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए भारत की सेनाओं पर किये गए पलटवार के बाद से विपक्ष लगातार विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है इस बीच आज केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मानसून सत्र की जानकारी साझा की है, केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।
ससंदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट साझा संसद के मानसून सत्र की जानकारी दी है, केंद्रीय मंत्री के मुताबिक 21 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा
विपक्ष ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी
बता दें विपक्ष की ओर से पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को दिए जवाब में हमारी सेनाओं को हुए नुकसान को लेकर लगातार जानकारी मांगी जा रही है और इसके लिए संसद के विशेष सत्र की मांग की जा रही है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप के बयान पर भी सरकार का जवाब विपक्ष चाहता है, लेकिन सरकार ने विशेष सत्र की जगह मानसून सत्र का ऐलान किया है।
बीमा संशोधन विधेयक हो सकता है पेश
संसद के मानसून सत्र में किन विधेयकों पर चर्चा होगी, अभी इसका विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि इस सत्र में बीमा संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है। विधेयक में बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की तैयारी है।
Govt. has decided to recommend to Hon’ble President to convene Monsoon Session of Parliament from July 21st to August 12th, 2025. pic.twitter.com/eSnFkqVb6P
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 4, 2025





