MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जो किसी महल से नहीं है कम!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
पहले की अपेक्षा अब ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म में काफी कुछ बदलाव किया जा चुका है। ऐसे में आज हम आपको उन रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जिनकी खूबसूरती आपको अपना दीवाना बना देगी।
भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, जो किसी महल से नहीं है कम!

76 stations across the country, including Bhopal. West Central Railway’s Bhopal, Jabalpur, and Kota

भारतीय रेलवे (Indian Railways) का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही अधिक रोमांचक भी है। यह लोगों के लिए सबसे सस्ता और आरामदायक माध्यम माना जाता है। भारत के हर एक कोने से चारों दिशाओं के लिए ट्रेन मिलती है। इनमें से कुछ बहुत कम दूरी के लिए रवाना होती है, तो कुछ ट्रेन ऐसी होती है, जो काफी लंबी रूट पर चलती हैं। इस दौरान वह विभिन्न राज्यों से भी होकर गुजरती है। लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए पहले से ही टिकट बुक कर लेते हैं। वहीं, कुछ लोग जनरल कोच में सफर करने के लिए उसी दिन टिकट कटवाते हैं। भारतीय रेलवे को विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है, वैसे-वैसे सुविधा भी बेहतर की जा रही हैं।

पहले की अपेक्षा अब ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म में काफी कुछ बदलाव किया जा चुका है। ऐसे में आज हम आपको उन रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे, जिनकी खूबसूरती आपको अपना दीवाना बना देगी।

शानदार रेलवे स्टेशन

सफर के दौरान रेलवे स्टेशन पर आपको देश की विविधता, स्थानीय परंपरा आदि देखने को मिल जाएगा। प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है, जो अपने ट्रेन में समय के अनुसार पहुंचते हैं। रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रैक, फूड, सीढ़ी, एक्सीलरेटर, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर सहित चार्जिंग पॉइंट आदि की सुविधा दी जाती है। वहीं, कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं, जिन्हें बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है। जिसका शानदार आर्किटेक्चर आपको बेहद पसंद आएगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

इस लिस्ट में पहला नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का है, जो कि मुंबई का प्रसिद्ध और बीजी रेलवे स्टेशन में से एक है। यहां आपको ऐतिहासिक वास्तुकला देखने को मिलेगी। इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया गया है, जिसका निर्माण ब्रिटिश शासन में हुआ था। यह भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शुमार है।

कोझीकोड

इस लिस्ट में केरल का कोझीकोड रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जो सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। यह दक्षिण रेलवे के अंतर्गत आता है, जो मालाबार क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों में से एक है। यहां 24 घंटे प्लेटफार्म पर यात्री नजर आते हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन पर अमूमन सभी ट्रेनें रूकती हैं।

चारबाग

भारतीय रेलवे के खूबसूरत प्लेटफार्म की लिस्ट में चारबाग रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जो लखनऊ का स्टेशन है। यह अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां आपको मुगल और राजपूत शैली का मिश्रण देखने को मिलेगा। यहां सभी प्रकार की सुख-सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाती है। यहां लोकल ट्रेन से लेकर VVIP ट्रेनें रुकती हैं।

विजयवाड़ा

दक्षिण भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन भी इस लिस्ट में शामिल है, जो अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां आपको ऐतिहासिक झलक देखने को मिलेगा। यहां का स्थानीय कल्चर लोगों को खूब पसंद आता है।

जयपुर

इसके अलावा, भारत का पिंक सिटी कहे जाने वाले शहर जयपुर भी विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां लोग एयरपोर्ट के अलावा रेलवे से भी पहुंचते हैं, जहां का मुख्य रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन है। यहां आपको अनोखी वास्तुकला से रूबरू होने का मौका मिलेगा। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं दी जाती है, जिससे उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती।

हावड़ा

वहीं, भारत का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हावड़ा भी इस लिस्ट में शामिल है, जो कि परिवहन केंद्र माना जाता है। यहां की बनावट काफी ज्यादा आकर्षक है। सुबह से लेकर रात तक यहां लोगों की खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। सभी ट्रेनें यहां प्लेटफार्म पर आकर रुक जाती है, क्योंकि इसके आगे रेलवे ट्रैक नहीं है।