MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भारत की सबसे भौकाली लग्ज़री कार, अमीरों की शान, सड़क पर चलती है तो देखता है शहर!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मार्केट में सस्ता औ महंगा हर तरह की कार बिकती है। लोग अपनी जरूरत और पैसे के हिसाब से कार खरीदते हैं। अफॉर्डेबल का मिडिल क्लास फैमिली के लिए, तो वहीं लग्जरी कार अमीरों के लिए है।
भारत की सबसे भौकाली लग्ज़री कार, अमीरों की शान, सड़क पर चलती है तो देखता है शहर!

कार के शौकीन हमेशा महंगे और लग्जरी कार की तलाश में रहते हैं। कंपनी द्वारा आए दिन नए-नए मॉडल के कार बाजार में लॉन्च किए जाते हैं। जिनके फीचर्स कस्टमर को बहुत अधिक पसंद भी आते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कुछ समय उस कार का इस्तेमाल करने के बाद उसे बेचकार दूसरी नई कार खरीद लेते हैं। महंगी गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है। दुनिया में एक से बढ़कार एक रॉयल और लग्जरी कार है, जो अपनी खासियत के लिए मशहूर है। लग्जरी कार की बात करें, तो रोल्स-रॉयस का नाम सबसे पहले आता है। जिसका निर्माण ब्रिटिश कार कंपनी द्वारा गया जाता है। दुनिया भर में यह अपने यूनीक स्टाइल वाले कारों के लिए जाना जाता है।

पिछले कई आर्टिकल में हम आपको लग्जरी कारों के बारे में बता चुके हैं, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे कार के बारे में बताएंगे, जो भारत की सबसे लग्जरी और भौकाल कार है।

भारत की सबसे भौकाली कार

मार्केट में सस्ता औ महंगा हर तरह की कार बिकती है। लोग अपनी जरूरत और पैसे के हिसाब से कार खरीदते हैं। अफॉर्डेबल का मिडिल क्लास फैमिली के लिए, तो वहीं लग्जरी कार अमीरों के लिए है। लग्जरी कार की बनावट और डिजाइन कुछ इस तरह होती है कि जब यह सड़क पर चलती है, तो लोग मुड़-मुड़ कर इसे देखते हैं। कुछ लोग तो कई बार इसे रोक कर भी देख रहे होते हैं। इन कारों को साइज के हिसाब से लग्जरी भौकाली कार माना जाता है। आज हम आपको भारत के टॉप भौकाली कार के बारे में बताएंगे।

Toyota Vellfire

बता दें कि भारत की सबसे भौकाली कार के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिन्हें बॉलीवुड हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन तक इस्तेमाल करते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Toyota Vellfire का है, जो कि एक लग्जरी कार है। इसे बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां खरीदते हैं। 7 सीटर वाली यह लग्ज़री एमसीबी इंडियन मार्केट में बिकती है, जिसकी बेस मॉडल कीमत 1.22 करोड रुपए है, जबकि लग्जरी वेरिएंट की कीमत 1.32 करोड़ रुपए है।

शानदार फीचर्स

यह VIP लोग, सेलिब्रिटीज, बिजनेस क्लास लोगों के लिए पहली पसंद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे शानदार क्लासिक टच हैं। इसमें वायरलेस चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले, डिजिटल रियरव्यू मिरर की सुविधा भी मिलती है। कई रंगों में उपलब्ध यह कार जब अपनी असल रफ्तार से चलती है, तो लोग पीछे मूडकर देखे बिना इसे रह नहीं पाते हैं।