Sun, Dec 28, 2025

भारत का सबसे महंगा मार्केट, जहां की चमक-धमक देखकर हो जाएंगे दीवाने!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
भारत के हर शहर में एक-से-बढ़कर-एक मार्केट हैं, जहां की अपनी अलग खासियत है। इन बाजारों में हर दिन सुबह से लेकर रात तक लोगों की खचाखच भीड़ भी लगी रहती है। किसी खास अवसर पर यहां ग्राहकों की भीड़ में इजाफा देखने को मिलता है।
भारत का सबसे महंगा मार्केट, जहां की चमक-धमक देखकर हो जाएंगे दीवाने!

भारत में एक से बढ़कर एक घूमने फिरने वाली जगह है। यहां का हर एक शहर हर एक गांव किसी-न-किसी चीज के लिए प्रसिद्ध है। लोग टूर पर जाने के बाद वहां के मार्केट को भी जरूर एक्सप्लोर करते हैं। कुछ लोग तो शॉपिंग करने के इतने ज्यादा दीवाने होते हैं कि वह विभिन्न शहरों के सस्ते और महंगे मार्केट तलाशते हैं। कुछ लोगों के अंदर इतनी ज्यादा दीवानगी होती है कि वह शॉपिंग करने के लिए किसी भी जगह जाने को तैयार हो जाते हैं। भारत के हर शहर में एक-से-बढ़कर-एक मार्केट हैं, जहां की अपनी अलग खासियत है। इन बाजारों में हर दिन सुबह से लेकर रात तक लोगों की खचाखच भीड़ भी लगी रहती है। किसी खास अवसर पर यहां ग्राहकों की भीड़ में इजाफा देखने को मिलता है।

पिछले कई सारे आर्टिकल्स में हम आपको भारत के बहुत सारे शहरों से रूबरू करवा चुके हैं, जो अपनी अलग-अलग खासियत के लिए प्रसिद्ध है। आज के आर्टिकल में हम आपको देश की सबसे महंगी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शॉपिंग के दीवानों के लिए यह स्थान जन्नत है।

संस्कृति, इतिहास का मिश्रण

भारत के बाजार में संस्कृति, इतिहास और व्यापार का मिश्रण देखने को मिलता है। कुछ मार्केट बहुत बड़े होते हैं, तो कुछ मार्केट छोटे स्तर पर भी होते हैं। दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट, सरोजनी मार्केट, कोलकाता का बड़ा बाजार, सहित अन्य बहुत सारे बाजार विश्व स्तर पर लोकप्रिय है, लेकिन आज हम आपको देश की सबसे महंगी मार्केट से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो देश की राजधानी दिल्ली में ही स्थित है। यहां भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लोग शॉपिंग करना करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर हर तरह के प्रोडक्ट मनचाहे दामों में मिल जाता है। शॉपिंग करने के अलावा यहां आप खाने-पीने की चीजों का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

खान मार्केट (Khan Market)

यह मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है, जो कि लग्जरी रिटेल का भी केंद्र है। यहां आपको हर छोटी से बड़ी जरूरत के सामान मिल सकते हैं। इस मार्केट का नाम खान मार्केट है, जो कि दिल्ली में स्थित है और यह भारत की सबसे महंगी मार्केट में से एक है। यहां इंटरनेशनल ब्रांड और बुटीक मौजूद है, जो कि काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां सुबह से लेकर शाम तक कस्टमर की भीड़ लगी रहती है।

ऐसे पड़ा नुकसान

मार्केट के इतिहास की बात करें, तो साल 1951 में विभाजन के बाद भारत आए शरणार्थियों के लिए इसे बनाया गया था। साल 1951 में किस बाजार का नाम स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल जब्बार खान के नाम पर रखा गया था। यह इंटरनेशनल ब्रांडों का हब है, यहां लुई वुइटन, गुच्ची, रोलेक्स जैसे कई इंटरनेशनल ब्रांडों की दुकान भी है, जो यहां आने वाले लोगों को आकर्षित करती है। यहां हर रेट में प्रोडक्ट्स मिल जाता है।

रविवार को रहता है बंद

यदि कभी आप दिल्ली में जाकर शॉपिंग करना चाहते हैं या आप शॉपिंग के दीवाने हैं, तो खान मार्केट अवश्य जाएं जो कि सोमवार से शनिवार तक सुबह 10:00 बजे से रात 12:00 तक खुला रहता है। रविवार के दिन यह पूरा मार्केट बंद रहता है। यहां आपको लोकल स्ट्रीट फूड से लेकर महंगे कैफे और रेस्टोरेंट मिलेंगे, जहां खाने के लिए आपको बहुत सारे वैराइटीज मिल जाएगी। सुबह से लेकर रात तक सड़कों पर बहुत भीड़ रहती है।