MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Traffic Advisory: पुराने वजीराबाद पुल पर बंद हुई गाड़ियों की आवाजाही, पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

Written by:Vijay Choudhary
Published:
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वजीराबाद पुल को यमुना नदी का पानी भरने के कारण बंद कर दिया है। सूर घाट के पास नाले के पुल के डूबने से यातायात डायवर्ट किया गया। यात्रियों को सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद फ्लाईओवर से होकर खजूरी चौक व अन्य इलाकों की ओर भेजा जाएगा।
Traffic Advisory: पुराने वजीराबाद पुल पर बंद हुई गाड़ियों की आवाजाही, पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

दिल्ली वालों के लिए ट्रैफिक से जुड़ी बड़ी खबर है। अगर आप रोज़ाना वजीराबाद पुल से सफर करते हैं, तो अब आपको अपनी राह बदलनी होगी। यमुना नदी के पानी ने सूर घाट के पास नाले के पुल को डुबो दिया है, जिसकी वजह से पुराने वजीराबाद पुल पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एडवाइजरी जारी कर यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। नए रूट्स की जानकारी देकर पुलिस ने साफ किया है कि यात्रियों को सिर्फ डायवर्ट होकर चलना होगा। आइए जानते हैं कौन-से रास्तों पर अब आसानी से सफर किया जा सकता है और किन इलाकों से फिलहाल दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा।


क्यों बंद हुआ वजीराबाद पुल?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यमुना नदी का पानी बढ़कर सूर घाट के पास नाले के पुल तक पहुंच गया है। पानी भरने से स्थिति खतरेनाक हो गई और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुराने वजीराबाद पुल को बंद करना पड़ा।

वैकल्पिक रास्तों का ऐलान

दिल्ली यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए नए रूट तय किए हैं।

  • मुकरबा चौक से सोनिया विहार और खजूरी चौक जाने वाले वाहनों को अब आउटर रिंग रोड, वजीराबाद फ्लाईओवर, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड से होकर जाना होगा।

  • आईएसबीटी से निकलने वाले यातायात को चंदगी राम अखाड़ा, वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे स्लिप रोड, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड होते हुए खजूरी चौक भेजा जाएगा।

  • वहीं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग (तिमारपुर रोड) से आने वाले वाहनों को भी सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड की ओर रूट किया गया है।

यात्रियों से अपील

पुलिस ने साफ कहा है कि लोग बाढ़ से प्रभावित हिस्सों में न जाएं और न ही सड़क किनारे गाड़ियां पार्क करें। ऐसा करने से जाम और बढ़ेगा। गाड़ी चलाने वालों से धैर्य रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों से सहयोग करने की अपील की गई है।

दिल्लीवालों की मुश्किलें और राहत

हालांकि पुल बंद होने से कई इलाकों के यात्रियों को असुविधा होगी, लेकिन एडवाइजरी में दिए गए वैकल्पिक मार्ग से हालात कुछ हद तक संभल जाएंगे। पुलिस का दावा है कि डायवर्टेड रूट पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ताकि ट्रैफिक स्मूद रहे।