Thu, Dec 25, 2025

IAS Transfer: नौकरशाही में फिर हुआ फेरबदल, मध्यप्रदेश में हुए 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

Published:
Last Updated:
मध्यप्रदेश में 12 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। आइए जानें किसे कहाँ भेजा गया है?
IAS Transfer: नौकरशाही में फिर हुआ फेरबदल, मध्यप्रदेश में हुए 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट 

MP IAS Transfer 2024: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मोहन यादव की सरकार प्रशासनिक फेरबदल किया है। एक साथ 12 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 21 अगस्त को इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुका है। कई अधिकारियों को  विभिन्न विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बता दें कि मंगलवार को ही 9 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ था।

संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। साथ ही विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय प्रमुख सचिव और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया। वित्त विभाग के नए प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी होंगे। मुख्यमंत्री अपर सचिव के पद पर इलैया राजा टी को नियुक्त किया गया है। साथ ही एमपी पर्यटन विकास निगम प्रबंध संचालक और पर्यटन विभाग अपर सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ स्थानंतरण (MP IAS Transfer Today)

Ord 21 August 2024 (2)