आज दोपहर तक मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट होगी लैंड

आज दोपहर तक मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया जा सकता है। इसके बाद उसे एनआईए के हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। दरअसल, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उसका भारत लाने का रास्ता साफ हो गया।

मुंबई 2008 आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को जांच एजेंसी एनआईए और खुफिया एजेंसी रॉ की संयुक्त टीम फ्लाइट से तहव्वुर को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुकी है। आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होगी। दिल्ली एयरपोर्ट से ही एनआईए के हेडक्वार्टर तहव्वुर को गिरफ्तार कर ले जाया जाएगा।

इससे पहले दोषी तहव्वुर राणा द्वारा भारत आने से बचने के लिए अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हालांकि इस याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। तहव्वुर ने भारत आने पर अपनी जान को खतरा बताया था। इसके अलावा याचिका में खुद को पार्किंसन बीमारी से पीड़ित भी बताया था।

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा को दिया झटका

दरअसल, याचिका में तहव्वुर राणा का कहना था कि अगर उसे भारत डिपोर्ट किया जाता है तो उसे प्रताड़ित किया जा सकता है। मुंबई हमले में तहव्वुर राणा पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। इसे लेकर उसने अमेरिकी कोर्ट में दलील दी थी कि भारत में उसकी जान को खतरा है। उसने तर्क दिया था कि ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की वर्ल्ड रिपोर्ट में भारत की भाजपा सरकार द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों के साथ भेदभाव करने की बात सामने आई है। उसने यह भी कहा कि भारत में तानाशाही बढ़ रही है, इसलिए उसे भारत नहीं भेजा जाना चाहिए। तहव्वुर राणा ने यह भी दावा किया था कि वह मूल रूप से पाकिस्तान का मुस्लिम है, इसलिए उसे भारत में प्रताड़ित किया जाएगा। इसके अलावा, उसने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए कहा था कि वह पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। हालांकि, अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने उसकी सभी दलीलों को खारिज कर दिया है।

एक और याचिका दायर की गई थी

गौरतलब है कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर हाल ही में नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भी चर्चा हुई थी। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी जा चुकी है और उसे भारत में ट्रायल का सामना करना होगा। इसके बाद तहव्वुर राणा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। हाल ही में उसने एक और याचिका दायर की थी, लेकिन अब इसे भी खारिज कर दिया गया है। ऐसे में जल्द ही तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News