वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। 14 नवंबर को दीपावली (Deepawali) का त्योहार (festival) पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी जानते है कि दीपावली का त्योहार रोशनी (festival of light) का त्योहार है। इस साल दुनिया से आंतक के अंधेरे (darkness of terror) को पूरी तरह से मिटाने के उद्देश से मुस्लिम महिला फाउंडेशन (Muslim Women Foundation) की महिलाओं द्वारा एक अनोखी पहल (unique initiative) की गई है। इस पहल के तहत मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) के साथ साथ हिंदु महिलाओं द्वारा गाय के गोबर (Cow dung) से दीया (lamp) बनाएं जा रहे है। ये सब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी(Varanasi) में हो रहा है।
महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे गाय के गोबर के दीये (lamp) को नाम ‘रामदीप’ (Ramdeep) दिया गया है। सभी महिलाओं का कहना है कि वो इस प्रकाश के पर्व को राम (Ram) के नाम के साथ मनाएंगी। ये दीये प्रदुषण मुक्त (pollution free) है और अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में काशी के बाजारों में देखने को मिलेंगे। वहीं ये महिलाएं लोगों से चाइना के उत्पादों (Chinese products) के बहिष्कार (boycott) करने की अपील कर रही है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन (Muslim Women Foundation) की महासचिव, नाज़नीन भारतवंशी ने शांति, सद्भावना और सद्भाव का संदेश देते हुए कहा कि हम समाज से कट्टरता (Bigotry) को खत्म करना चाहते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहते हैं। दुनिया को शांति की जरूरत है और इसके लिए हर भारतीय, चाहे वह किसी भी धर्म का हो उसे भगवान राम के आदर्शों पर चलने की जरूरत है, तभी दुनिया में शांति कायम होगी। आगे नाज़नीन भारतवंशी कहती है कि हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें और रामदीप और अन्य उत्पादों को खरीदें जो स्थानीय लोगों द्वारा बनाए जा रहे हैं।
वहीं इस पहल से जुड़ी अन्य मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि एक दूसरे के तीज त्योहारों में शामिल होने से किसी भी धर्म को कोई खतरा नहीं होता है, बल्कि सभी धर्म का सम्मान और बढ़ जाता है। हम रामदीपक बनाकर पूरे विश्व को शांति, सौहार्द और सद्भावना का संदेश देना चाहते है।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन द्वारा शुरु की गई इस पहल की सराहना करते हुए बनारस हिंदु विश्वविध्यालय के प्रोफेसर, राजीव श्रीवास्तव कहते है कि रामदीप बनाकर, ये महिलाएं न केवल धार्मिक कट्टरता को कम कर रही हैं, बल्कि दुनिया को एक संदेश भी दे रही हैं कि धर्म के नाम पर जो नफरत फैलाई जा रही है उसकी जगह हमें प्रेम और शांति फैलाने का प्रयास करना चाहिए।