Mukteshwar Hill Station Uttarakhand: देवभूमि कहलाने वाला उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत पहाड़ों और वादियों से घिरा हुआ है। यहां की खूबसूरती अक्सर ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आज आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां का मौसम बहुत ही सुहाना होता है।
गर्मियों का मौसम आ चुका है और वेकेशन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में आप कहीं घूमने करने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड के नैनीताल में मौजूद इस खूबसूरत जगह का दीदार कर सकते हैं। समुद्र तल से 2171 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मुक्तेश्वर हिल स्टेशन बहुत ही शानदार जगह है।
ऐसा है Mukteshwar Hill Station
दिल्ली से 343 किलोमीटर, हल्द्वानी से 72 किलोमीटर और नैनीताल से 51 किलोमीटर दूर ये जगह कुमाऊं में मौजूद है और खुहसूरत घाटियों से घिरी हुई है।
इस जगह का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया हैं। यहां पर मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर भी मौजूद है जो पर्यटकों की आस्था का केंद्र है। जानकारी के मुताबिक इस मंदिर का इतिहास 350 साल पुराना है।
मुक्तेश्वर अपनी खूबसूरत वादियों और सुहाने मौसम के साथ एडवेंचर के लिए भी पहचाना जाता है। यहां आप रैपलिंग और रॉक क्लाइंबिंग का मजा भी उठा सकते हैं। अगर आप इस खूबसूरत जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यहां मौजूद कुछ खूबसूरत जगहों की जानकारी देते हैं।
मुक्तेश्वर टेंपल
अगर आपको धार्मिक स्थल आकर्षित करते हैं तो इस जगह का दीदार आपको जरूर करना चाहिए। मुक्तेश्वर का ये मंदिर आकर्षक पर्यटक स्थल में से एक है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस जगह को पांडवों ने अपने निर्वासन समय के दौरान बनाया था।
यहां पहुंचने के दौरान आपको खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार करने के लिए मिलेगा। अगर आपको ट्रेकिंग करने में कोई परेशानी है तो आप यहां जाने के लिए सीढ़ियों का विकल्प भी चुन सकते हैं।
चौली की जाली
मुक्तेश्वर मंदिर के ठीक पीछे मौजूद ये जगह इतनी सुंदर है कि किसी को भी इस जगह से प्यार हो जाएगा। प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीनों दोनों के लिए ही ये जगह बेस्ट है।
चौली की जाली रॉक क्लाइंबिंग और रैंपिंग के लिए मुक्तेश्वर के सबसे अच्छे स्थान में से एक है। यहां आपको हिमालय की अद्भुत श्रंखला देखने को मिलेगी। यह प्राकृतिक नजारे किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं।
इस जगह के बारे में यह भी कहा जाता है कि पौराणिक काल में यहां पर एक राक्षस और देवी के बीच में युद्ध हुआ था इसलिए धार्मिक आस्था में भी इस जगह से जुड़ी हुई है।
सीतला
मुक्तेश्वर के पास मौजूद सीतला एक ऐसा हिल स्टेशन है जो प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ऐतिहासिक जगह का मिश्रण है। देखने के लिए आपको औपनिवेशिक शैली के कई बंगले मिलेंगे।
हिमालय की हसीन वादियों से घिरा हुआ यह खूबसूरत पहाड़ी शहर अपने आप में बहुत विचित्र है। यहां की मनमोहक सुंदरता को निहारते हुए आप बर्ड वॉचिंग और ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं।
भालूगढ़ जलप्रपात
अगर आपको खूबसूरत प्राकृतिक जगहों को देखना अच्छा लगता है तो आप भालूगढ़ जलप्रपात का दीदार कर सकते हैं। ये जगह पर्यटकों की भीड़ से काफी दूर है लेकिन यहां की खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है।
जो लोग ट्रेकिंग के शौकीन हैं और प्राचीन जगहों को देखना पसंद करते हैं उनके लिए भालू गढ़ जलप्रपात घूमने के लिए बेहतरीन जगह है।
कैसे पहुंचे मुक्तेश्वर
अगर आप भी इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से सड़क मार्ग से आने के लिए आपको टैक्सी का सहारा लेना होगा जो आपको मुक्तेश्वर तक पहुंचा देगी। बस की यात्रा भी की जा सकती है।
मुक्तेश्वर पहुंचने के लिए दिल्ली से ट्रेन का सहारा भी लिया जा सकता है। काठगोदाम तक जा सकते हैं जो यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। मुक्तेश्वर से इसकी दूरी 72 किलोमीटर है। यहां से हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए बस या टैक्सी मिल जाएगी।
अगर आप हवाई यात्रा के जरिए इस जगह का दीदार करना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा दिल्ली है जहां से आप सड़क मार्ग के जरिए हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।
तो अगर आप भी किसी अच्छी जगह की तलाश अपनी छुट्टियों में जाने के लिए कर रहे हैं तो इस खूबसूरत जगह का दीदार करना बिल्कुल भी ना भूले। यहां आपको प्राकृतिक नजारे, ऐतिहासिक स्थल और एडवेंचर का मिश्रण एक ही जगह पर देखने को मिलेगा और आपकी ये ट्रिप बेस्ट साबित होगी।