NEET PG 2025 पर बड़ी अपडेट, NBE ने बताई परीक्षा की नई तारीख, सुप्रीम कोर्ट से मांगी अनुमति

परीक्षा आयोजित करने में सहयोग करने वाली पार्टनर कंपनी TCS का जिक्र करते हुए NBEMS ने कहा कि 'ये कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, पेन पेपर वाला नहीं। ऐसे में हमें 250 शहरों में 1000 से ज्यादा सेंटर लगाने होंगे, उसके लिए इतना समय चाहिए ।

NEET PG 2025 परीक्षा में  शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है, 15 जून को आयोजित की जाने वाली परीक्षा स्थगित होने के बाद अब नई तारीख की जानकारी सामने आई है, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) के सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि वो 3 अगस्त से पहले नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित नहीं कर पायेगा

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली नीट पीजी परीक्षा पर आपत्ति उठाने वाली अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर फैसला देते हुए इसे एक शिफ्ट में ही कराने का आदेश दिया था और एनबीईएमएस को एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे, कोर्ट ने कहा था 15 जून आने में अभी समय है इसलिए व्यवस्था की जा सकती है।

15 जून को आयोजित होनी थी परीक्षा, बोर्ड ने स्थगित की  

उधर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने बाद  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने 15 जून को आयोजित की जाने वाली नीट पीजी 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया और नोटिस जारी कहा कि जल्दी ही नई तारीख की जानकारी दी जाएगी जो अब सामने आई है।

हलफनामे में ये तर्क दिया NBEMS ने 

जानकारी के मुताबिक अपने हलफनामे में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने परीक्षा कराने के लिए 250 शहरों में 1000 सेंटर्स का इंतजाम करना है, हमें बोर्ड के तकनीकी सहयोगी से इस विषय में चर्चा की है और  एक शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए 3 अगस्त सबसे नजदीकी संभावित तारीख है

दो शिफ्ट में परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने की थी आपत्ति 

गौरतलब है कि 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दो शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा आयोजित करने के बोर्ड के फैसले की आलोचना की थी और परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने के निर्देश दिए थे। याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने साफ कहा था कि दो शिफ्ट में परीक्षा करवाना मनमाना है और इससे स्टूडेंट्स के बीच बराबरी का माहौल नहीं रहता, अलग-अलग शिफ्ट में पेपर की कठिनाई का लेवल एक जैसा नहीं हो सकता,जिससे कुछ स्टूडेंट्स को अनफेयर फायदा या नुकसान हो सकता है। जिसके बाद NBE ने 15 जून का नीट पीजी एग्जाम पोस्टपोन किया था


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News