New Delhi Darbhanga Express Fire : इटावा से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02570 की दो बोगियों में आग लग गई। यह दुर्घटना सराय भूपत स्टेशन की है। वहां पर ट्रैन रुकी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।
यह है पूरी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के चलते कोचों में यात्री खचाखच भरे हुए थे। तभी ट्रेन के एस वन और एस टू कोच में आग लग गई। आग लगने के बाद कोच में अफरा तफरी मच गई। फिर उसके बाद इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से छह लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।
सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एस वन कोच से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। कोई चोट या हताहत नहीं है। ट्रेन को जल्द ही रवाना कर दिया जाएगा।