Hit and Run Law News : हिट एंड रन नया कानून अभी लागू नहीं, सरकार और ट्रांसपोर्टर की बैठक में फैसला

Hit and Run Law News

Hit and Run Law News: पूरे देशभर में बस और ट्रक ड्राइवर नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को नए कानून को लेकर वाहनचालकों की चिंता का संज्ञान लेने के लिए केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में केंद्र सरकार और अखिल भारतीय परिवहन कॉंग्रेस के बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान सरकार ने नए कानून को तत्काल लागू न करने का निर्णय लिया है। अब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की सलाह के बाद ही नए कानून को लागू किया जाएगा।

एआईएमटीसी से विचार-विमर्श के बाद ही लागू होंगे नए नियम- सरकार का बयान

केंद्र गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, “नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। हिट एंड रन के नए कानून यानि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने के पहले से एआईएमटीसी से विचार-विमर्श करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।”

सरकार की अपील, सभी अपने-अपने काम पर वापस लौट जाएं

सरकार ने सभी वाहनचालकों से हड़ताल को वापस लेने की अपील भी की है। बता दें कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के तहत यदि लापरवाही से गाड़ी चलाने पर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ड्राइवर को 10 साल की सजा होगी। साथ ही जुर्माने का भुगतान करना पड़ेगा। इस कानून को लेकर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ड्राइवर हड़ताल कर रहे थे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News