क्या है नए कोविड वैरिएंट JN.1 के लक्षण, क्या यह जानलेवा है?

Shashank Baranwal
Updated on -
Covid 19

 New coronavirus variant JN.1: नया साल आने वाला है लेकिन इस बीच फिर से देश में कोविड 19 ने परेशानी बढ़ा दिया है। इन दिनों कोविड 19 का एक नया वैरिएंट देखने को मिला है। जिसका नाम JN.1 है। इस वैरिएंट के मरीज देश के अलग-अलग राज्यों में देखने को मिल रहे हैं। पहले केरल इसके बाद गोवा और महाराष्ट्र में भी JN.1 के मरीज सामने आ रहे हैं। INSACOG के आंकड़ों के अनुसार कोविड 19 के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक कुल 20 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में केरल में 292 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

WHO ने दी यह जानकारी

कोविड 19 का एक नया वैरिएंट JN.1 सामने आया है। इस वैरिएंट का पहला मरीज अमेरिका में सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वैरिएंट को BA.2.86 के वंशज के रूप में वर्गीकृत किया है। वहीं इस वैरिएंट को लेकर कहा गया है कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य पर ज्यादा खतरनाक नही हैं।

क्या हैं JN.1 के लक्षण

बता दें केरल में एक बुजुर्ग महिला में कोविड 19 का नया वैरिएंट सामने आया है। उस महिला में इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों के लक्षण देखने को मिले हैं। वहीं इसके वेरिएंट में भी सिर दर्द, नाक बहना, गले में खराश और बुखार जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

सावधानियां

  • टीकाकरण करवाएं।
  • मास्क लगाकर बाहर निकलें।
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
  • टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट करें।
  • स्वास्थ्य के गाइडलाइन को फॉलो करें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दें 11 दिसंबर को कोविड 19 के 938 मामले सामने आए थे। जिसके बाद 19 दिसंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 1937 हो गया है। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई। जिसमें राज्य को केंद्र की तरफ से सालह दी गई। वहीं इस एडवाइजरी में कहा गया कि टेस्टिंग पर जोर दिया जाए और अस्पतालों पर लगातार निगरानी रखी जाए। केंद्र की तरफ से राज्य को कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाए। इसके साथ ही राज्य को यह निर्देश भी दिया गया है कि संक्रमण के रिपोर्ट को रोजाना भेजा जाए, जिससे कोविड 19 के नए वैरिएंट का ठीक तरह से आकलन किया जा सके।

(Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है। अमल में लाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।)


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News