Ration Card E-KYC: हिमाचल प्रदेश और यूपी के राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अबतक ईकेवायसी नहीं करवाई है तो फटाफट करवा लें, अन्यथा जनवरी 2025 से राशन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। साथ राशन कार्ड को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा।
दरअसल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग एचपी ने राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं की eKYC की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है। eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।यदि धारक eKYC प्रमाणीकरण नहीं करवाते है तो राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे।यूपी सरकार ने भी गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत eKYC की तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की है, ऐसे में eKYC न होने पर फर्जी यूनिट मानते हुए उसे राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा, इसके बाद धारकों को लाभ मिलना बंद हो जाएगा।
झारखंड में राशन कार्ड धारकों को आधार सीडिंग कराना अनिवार्य
- झारखंड में राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर 2024 तक निःशुल्क आधार सीडिंग करवाना आवश्यक है।यह प्रक्रिया नजदीकी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से पूरी की जायेगी।
- यदि किसी राशन कार्ड के सदस्यों की आधार सीडिंग निर्धारित तिथि तक नहीं की जाती है, तो एक जनवरी 2025 से ऐसे सदस्यों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जायेंगे। उन सदस्यों को खाद्यान्न वितरण से वंचित कर दिया जायेगा।
- यदि कोई लाभुक किसी अन्य राज्य में रह रहा है, तो उसे आधार सीडिंग के लिए अपने गृह राज्य लौटने की आवश्यकता नहीं है।
- लाभुक जहां है, वहीं से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
Himachal Pradesh Ration Card Holders ऐसे करें eKYC
- विभाग ने ई-केवाईसी PDS HP एप (एंडरॉयड मोबाइल एप्लिकेशन) भी लांच किया है।
- उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में Google Play Store से इस एप को डाउनलोड करके घर बैठे ही अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।
- उपभोक्ता पारदर्शिता पोर्टल https://epds.hp.gov.in पर जा कर अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प के अधीन अपने 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
- नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।