पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी नियुक्त होने के बाद निधि तिवारी को कितनी मिलेगी सैलेरी? यहां जानिए

भारतीय विदेश सेवा (IFS) 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी अब पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी होंगी। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि निधि तिवारी को पीएम की पर्सनल सेक्रेटरी बनने पर कितनी सैलरी मिलेगी।

क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री के निजी सचिव को कितनी तनख्वाह मिलती है? हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के पद पर 2014 भारतीय विदेश सेवा बैच की अधिकारी निधि तिवारी को नियुक्त किया गया है। दरअसल, मौजूदा समय में निधि तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में कार्य कर रही थीं। हालांकि, अब उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में कर दी गई है।

2014 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने के बाद निधि तिवारी ने विभिन्न पदों पर कार्य किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में भी काम किया, जो कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी। इसे देखते हुए अब उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

MP

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी भी रही

निधि तिवारी का यह कार्यभार बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। उनका पूरा ध्यान प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों पर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दैनिक कार्यों का समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ उनका तालमेल बिठाने का काम उनका मुख्य दायित्व होगा। बता दें कि निधि तिवारी एक IFS अधिकारी हैं। उन्हें नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी भी नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अंडर सेक्रेटरी के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।

इतनी मिलेगी सैलेरी!

प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी के वेतन पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री कार्यालय में नियुक्त किए गए निजी सचिवों का वेतनमान पे मैट्रिक्स स्तर-14 के अनुसार निर्धारित किया जाता है। इसके मुताबिक, इस स्तर पर सैलरी ₹1,44,200 प्रति माह होती है। इसके अलावा, उन्हें महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। यानी अब पर्सनल सेक्रेटरी निधि तिवारी को लगभग ₹1,44,200 प्रति माह की तनख्वाह मिल सकती है। इसके अलावा, उन्हें अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News