देश की पहली महिला ‘वित्तमंत्री’ बनीं निर्मला सीतारमण, इसलिए मिली ये जिम्मेदारी

nirmala-sitharaman-countrys-first-woman-to-become-the-finance-minister-in-india

नई दिल्ली।

नए मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है।देश की पहली रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण को नया वित्‍त मंत्री बनाया गया है।इससे पहले प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने 1970 से 1971 के बीच वित्‍त मंत्री का अतिरिक्‍त कार्यभाल संभाला था। ऐसे में पूर्णकालिक वित्‍त मंत्री बनकर निर्मला ने एक बार फिर इतिहास रच दिया।खास बात तो ये है कि निर्मला सीतारमण पेशे से अर्थाशास्त्री और समाज सेविका भी हैं, वह देश की कई महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इसके अलावा वो वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स की राज्य मंत्री भी रहीं जो वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतर्गत आता ।उनकी इन्ही खूबियों को देखते हुए मोदी सरकार द्वारा उन्हें वित्तमंत्री बनाया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News