Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, OPS पर आयोग की आपत्ति, क्या इस राज्य में बंद हो जाएगी पुरानी पेंशन योजना? लगेगा झटका

old pension scheme

Employees Old Pension Scheme : देश में पुरानी पेंशन योजना को शुरू कर दिया गया है। कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग अब देशभर में जोर पकड़ती नजर आ रही है। बंगाल में पहले से ही पुरानी पेंशन योजना लागू है। पंजाब झारखंड और छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। आप ने गुजरात में भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि यदि गुजरात में ”आप” की सरकार बनती है तो पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा।

इसी बीच नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी द्वारा कुछ राज्यों की तरफ से पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किए जाने पर भारी चिंता जताई गई है। नीति आयोग की तरफ से लगातार इस मामले में आपत्ति उठाई जा रही है। नीति आयोग ने राज्य सरकारों को लगातार आपत्ति भेजने का कार्य किया है। जिस पर अब सवाल उठाया कि क्या राजस्थान में एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया जाएगा।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi