पटना, डेस्क रिपोर्ट| बिहार में जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का नेता चुन लिया गया| इसके साथ ही कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है|
बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए की रविवार को बैठक हुई| इसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया| बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया।
नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि कल सोमवार, 16 नवंबर को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कितने लोग शपथ लेंगे, यह भी तय हो जायेगा।