MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

‘प्रोग्राम के लिए फेडरेशन से नहीं ली गई कोई मंजूरी..’ लियोनेल मेसी के इवेंट में हंगामे के बाद AIFF का बड़ा बयान

Written by:Shyam Dwivedi
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि AIFF किसी भी तरह से इस इवेंट के ऑर्गनाइजेशन, प्लानिंग या एग्जिक्यूशन में शामिल नहीं था। इसके अलावा, इवेंट की डिटेल्स न तो AIFF को बताई गईं, न ही फेडरेशन से कोई मंजूरी ली गई।
‘प्रोग्राम के लिए फेडरेशन से नहीं ली गई कोई मंजूरी..’ लियोनेल मेसी के इवेंट में हंगामे के बाद AIFF का बड़ा बयान

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी इस समय भारत दौरे पर आए हुए हैं। सबसे पहले वे कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे जहां जश्न का माहौल कुछ ही घंटों में हंगामे में तब्दील हो गया। मेसी को देखने के लिए महंगी टिकट खरीदकर पहुंचे हजारों फैंस उस वक्त गुस्से से भर उठे, जब उन्हें अपने ही हीरो की एक साफ झलक तक नसीब नहीं हुई। जिसके बाद फैन्स ने खूब हंगामा काटा।

माहौल इतना बिगड़ गया कि स्टेडियम में मौजूद फैंस ने मैदान में पानी की बोतले और कुर्सियां तक फेंक दी। जैसे ही फैंस बाहर आए तो उनके चेहरे पर उदासी दिखी। अब इस पूरे बवाल में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का बयान सामने आया है, जिन्होंने फैंस से बड़ी अपील की है।

AIFF का बयान आया सामने

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में हुई घटनाओं से बहुत चिंतित है, जहां हजारों फैंस दुनिया के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। यह एक प्राइवेट इवेंट था जिसे एक PR एजेंसी ने ऑर्गनाइज किया था।

AIFF किसी भी तरह से इस इवेंट के ऑर्गनाइजेशन, प्लानिंग या एग्जिक्यूशन में शामिल नहीं था। इसके अलावा, इवेंट की डिटेल्स न तो AIFF को बताई गईं, न ही फेडरेशन से कोई मंजूरी ली गई। हम सभी अटेंडीज से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा कोऑपरेशन करें और ऑर्डर बनाए रखें। इसमें शामिल सभी लोगों की सेफ्टी और सिक्योरिटी सबसे जरूरी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांगी माफी

स्टेडियम में हुई इस भगदड़ पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रहा थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगता हूं। मैं जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति इस घटना की विस्तार से जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी। एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगता हूं।

Image