अब मुफ्त बिजली को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली (delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने मुफ्त बिजली (free electricity) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अब हम लोगों को ऑप्शन देंगे कि बिजली सब्सिडी (electricity subsidy) की आपको जरूरत है या नहीं। जो लोग नहीं चाहेंगे, उन्हें बिजली की सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी सभी को फ्री बिजली नहीं मिलेगी। यह सुविधा 1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जो इसकी मांग करेंगे।

यह भी पढ़े…Gwalior News : 15 लाख की स्मैक, 2 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”