अब खराब सड़कों पर हुई दुर्घटना के जिम्मेदार होंगे अधिकारी, जारी हुआ सर्कुलर

Published on -
road accident

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। खराब सड़कों की वजह से हो रहे दुर्घटना (Road Accident) के लिए अब अफसर जिम्मेदार होंगे क्योंकि अब इसको लेकर एनएचएआई द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि अब तक ये देखा जा रहा है कि रोड मार्किंग, रोड साइनेज, क्रैश बैरियर के अंतिम उपचार सुरक्षा कार्यों को पंच सूची में रखा जाता है। जिसको देखते हुए अब एनएचएआई की ओर से प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में अब अगर ख़राब सड़कों की वजह से कोई दुर्घटना होती है तो उसका सीधा जिम्मेदार सड़क इंजीनियरिंग और अधिकारी होंगे।

कात्या, बापजी और बलवंत राय को धूल चटाने वाले एक्शन हीरो सनी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं

इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। दरअसल, पिछले महीने ही टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पालघर में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया जा रहा है कि अब खराब सड़कों की वजह से होने वाली दुर्घटना का जिम्मेदार अधिकारी होंगे। दरअसल, अभी प्राधिकरण ने सर्टिफिकेट जारी करने पर सबसे ज्यादा ध्यान अधिकारीयों की लापरवाही पर दिया है। इसको लेकर गंभीरता से विचार भी किया गया है।

आपको बता दें, अनदेखी की वजह से ही यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है। वहीं एनएचएआई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में ये कहा गया है कि दुर्घटना व मौत होने पर एनएचएआई का नाम खराब होता है। क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं को दोषपूर्ण परियोजना रिपोर्ट के लिए ज़िम्मेदार बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य सड़कों के और राजमार्गों के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंपनियों को उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता देने पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News