अब एक और सीएम बदलने की सुगबुगाहट ! दिल्ली बुलाए गए

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अचानक दिल्ली से बुलावा आ गया है। उनके साथ ही प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी भी दिल्ली बुलाए गए हैं। इसे लेकर अब यह सुगबुगाहट तेज हो गई है कि कहीं हिमाचल में भी तो सीएम पद को लेकर परिवर्तन तो नहीं होने वाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को ही दिल्ली से वापस लौटे थे कि अचानक मंगलवार को एक बार फिर उनका बुलावा आ गया। उनके साथ साथ बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को भी दिल्ली बुलाया गया है। इसे लेकर भी यह कयास तेज हो गये है कि कहीं हिमाचल प्रदेश में भी तो मुख्यमंत्री नहीं बदलने वाले। हालांकि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में आने वाले उप चुनावों को लेकर चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप रहेंगे। जयराम ठाकुर 8 सितंबर को ही दिल्ली के दौरे पर गए थे और वहां उन्होंने राष्ट्रपति और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

Gwalior News : बंदूक की दम पर बनाया बंधक, आदिवासी महिला की पेड़ से बांधकर मारपीट

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी हिमाचल प्रदेश के हैं और 2022 में हिमाचल में विधानसभा चुनाव है। इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस चुनाव से उनकी भी प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है। दीपावली के बाद हिमाचल प्रदेश में 4 उपचुनाव है इनमें तीन विधानसभा के और एक लोकसभा का चुनाव है। यह चुनाव सरकार के और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा के सवाल है। इसी बीच कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अचानक दिल्ली बुलाए जाने को लेकर तंज कसा है और कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भी रातों-रात मुख्यमंत्री बदला जा सकता है। बीजेपी छह महीने में अब तक 5 सीएम बदल चुकी है और अब सबके मन में यही सवाल है कि अब किसका नंबर है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur