कपल्स के लिए बेस्ट है ये 8 Offbeat Honeymoon Destinations, हसीन मौसम के बीच बिताएं रोमांटिक पल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Offbeat Honeymoon Destinations India: भारत में घूमने फिरने के लिए वैसे तो एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है, जहां पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हो या फिर प्राकृतिक स्थान यहां हर वह जगह है, जहां जाकर व्यक्ति अपने पसंदीदा स्थानों का दीदार कर सकता है।

वैसे तो घूमने फिरने के कई सारे प्लेस यहां पर हैं लेकिन जब बात कपल्स के हनीमून पर जाने की होती है, तो सभी बेहतर से बेहतरीन जगहों पर जाना चाहते हैं। शादी के बाद हनीमून व्यक्ति के जीवन का सबसे खास पल होता है, जिसे वह अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी यादों को संजोने में बिताता है।

नवविवाहित जोड़ियां अक्सर ऐसी जगहों की तलाश करती हैं, जहां वो एक दूसरे के साथ अलोन टाइम स्पेंड कर सके। आज हम आपको कुछ ऐसी हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जो गर्मियों के हिसाब से बेहतरीन हैं। यहां जाकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

 

ये है OffBeat Honeymoon Destinations

कोडाईकनाल

तमिलनाडु का कोडाईकनाल हनीमून कपल्स के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन है क्योंकि यहां पर हसीन मौसम बादलों से ढके पहाड़, लेक और हरियाली से भरी सुंदर घाटियां किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकती हैं। यहां आप शांति और सुकून से अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता सकते हैं।

Offbeat Honeymoon Destinations

पहलगाम

कश्मीर तो वैसे भी जन्नत कहा जाता है और यहां की असली खूबसूरती का दीदार पहलगाम में करने को मिलता है। चारों तरफ दिखाई दे रही हरियाली के बीच धुंध में छुपे हुए पहाड़ और लीडर नदी का किनारा हनीमून कपल के लिए परफेक्ट प्लेस है जहां वह रोमांटिक पल गुजार सकते हैं।

Offbeat Honeymoon Destinations

आईजोल

जो कपल प्राकृतिक नजारों को पसंद करते हैं या उन्हें प्राकृतिक स्थलों पर घूमना अच्छा लगता है उनके लिए मिजोरम का आईजोल किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां पर खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और वन्य जीव अभ्यारण भी मौजूद है। इसके अलावा आप यहां शानदार झील का दीदार भी कर सकते हैं।

Offbeat Honeymoon Destinations

कूर्ग

कर्नाटक का कुर्ग भारत के स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता है और यहां पर शानदार पहाड़ों की श्रंखला को निहारते हुए अपने पार्टनर के साथ कॉफी पीना बहुत ही सुखद अहसास होने वाला है, जो आपको जिंदगी भर याद रहेगा। कॉफी डेट तो वैसे भी कपल्स के बीच बहुत फेमस होती है लेकिन यह हनीमून कॉफी डेट आपके जिंदगी के यादगार सफर की शुरुआत के लिए बेहतरीन होगी।

Offbeat Honeymoon Destinations

मुन्नार

केरल के मुन्नार की प्राकृतिक सौंदर्यता कपल्स को हमेशा ही अपनी और आकर्षित करती आई है, इस जगह को दक्षिण का कश्मीर कहा जाता है। प्राकृतिक खूबसूरती से गिरी हुई इस जगह पर हर मौसम में घूमने के लिए आ जा जा सकता है।

Offbeat Honeymoon Destinations

लोनावला

महाराष्ट्र का छोटा सा गांव लोनावला मुंबई से बहुत करीब है और यह एक हिल स्टेशन के तौर पर जाना जाता है, यहां बड़ी संख्या में कपल अपना हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। मौसम चाहे गर्मी का हो या फिर मानसून का यहां की सुंदरता हमेशा ही स्वर्ग की तरह बनी रहती है। यहां पर आपको ठहरने के लिए कई सारे होटल मिल जाएंगे जहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।

Offbeat Honeymoon Destinations

हाफलोंग

ये ऐसी जगह है जिसके बारे में अभी ज्यादा लोगों को पता नहीं है, जिसके चलते यहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होती है। यही वजह है कि कपल्स के लिए यह बेस्ट डेस्टिनेशन है क्योंकि उन्हें यहां पर शांत समय एक दूसरे के साथ बिताने का मौका मिलेगा।

Offbeat Honeymoon Destinations

ये असम का इकलौता हिल स्टेशन है जहां पर चिड़ियों की चहचहाहट के बीच बैठकर अपने पार्टनर के साथ नाश्ता करना आपको सुखद एहसास देने वाला है।

दमन और दीव

जब भी बीच पर घूमने की बात आती है तो सबसे पहले लोगों को गोवा याद आता है और इसके अलावा अन्य डेस्टिनेशन भी ख्याल में आ जाती है, लेकिन वह अक्सर दमन और दीव के बारे में भूल जाते हैं।

Offbeat Honeymoon Destinations

यही कारण है कि यहां पर भीड़ कम रहती है और ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ समुंदर की खूबसूरत लहरों को देखते हुए रोमांटिक पल गुजार सकते हैं। यहां समुद्र का किनारा मीलों में फैला हुआ है और अपने पार्टनर का हाथ थाम कर आप एक रोमांटिक लॉन्ग वॉक पर जा सकते हैं।

ये ऐसी शानदार ऑफबीट हनीमून डेस्टिनेशन है जिनके बारे में जानते तो बहुत लोग हैं लेकिन कभी उन्होंने यहां पर हनीमून मनाने के बारे में नहीं सोचा होगा। तो अगर आप भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और किसी हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो इनमें से किसी जगह का चुनाव कर सकते हैं। जब आप यहां पर जाएंगे तो आपकी जिंदगी का ये हसीन लम्हा और भी हसीन बन जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News