UP Police Promotion/IAS IPS: उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को जल्द बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इसमें 22 PCS और 26 ‘प्रांतीय सेवा संवर्ग’ PPS को IPS-IAS के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।इसके लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की एक मीटिंग 21 अगस्त को प्रस्तावित है। इस मीटिंग में केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग के स्तर पर यूपी के अधिकारियों की होने वाली पदोन्नति को लेकर बात की जाएगी।
बैठक में शामिल होंगे ये बड़े अधिकारी
इस डीपीसी की बैठक में यूपी के डीजीपी विजय कुमार, मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल होंगे। मीटिंग नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के लेवल की होगी जिसमें मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र व अपर मुख्य सचिव नियुक्ति के साथ ही कार्मिक विभाग देवेश चतुर्वेदी और अन्य अधिकारी मौजूद होंगे और प्रमोशन पर चर्चा करेंगे। पदोन्नति से पहले जो जांच प्रक्रिया होती है उसे पूरा कर केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग से प्रमोशन की सिफारिश की जाएगी।
इन अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
खास बात ये है कि पिछली बार के जैसे ही इस बार भी संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिसर और सदस्य प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीटिंग करने के लिए पहुंचेंगे।पीपीएस की इस डीपीसी में 1993 बैच के 16 अधिकारी और 94 बैच के 10 अफसर आईपीएस हो जाएंगे। साल 2004, 2006 और 2007 बैच के पीसीएस ऑफिसर की डीपीसी की मीटिंग होनी है जिसमें 2004 बैच के 16 पीसीएस 2006 के बैच में 11 व 2007 बैच में 25 पीसीएस अधिकारी समेत लगभग 52 अधिकारियों के मौजूद होने की संभावना है। पीपीएस अधिकारी से आईपीएस अधिकारियों में प्रमोशन किए जाने को लेकर भी बैठक होनी है, इसमें 1993 और 1994 बैच के 26 ऑफिसर हैं।
चर्चा में 1993-94 बैच के इन अफसरों के नाम
- सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव
- एडिशनल एसपी अयोध्या पंकज
- रीजनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा
- एडिशनल एसपी गोरखपुर घनश्याम
- एडिशनल एसपी गोरखपुर जोन आनंद कुमार
- एडिशनल एसपी मैनपुरी राजेश कुमार
- एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरी बसंत लाल
- एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट रविशंकर निम
- एडिशनल एसपी साइबर क्राइम महेंद्र पाल सिंह
- निधि सोनकर
- राम सुरेश
- मोहम्मद तारिक
- हरगोविंद मिश्रा
- संजय यादव
- प्रदीप कुमार
- सुशील कुमार
- एडिशनल एसपी बाराबंकी आशुतोष मिश्रा
- ADCP नोएडा डॉ राजीव दीक्षित
- एडिशनल एसपी बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह
- आशुतोष द्विवेदी
- एडिशनल एसपी गोरखपुर अरुण कुमार सिंह
- असिस्टेंट टू डीजीपी दुर्गेश कुमार
- एडिशनल एसपी एटा विनोद कुमार पांडे
- एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट नीरज कुमार पांडे
- राम नयन सिंह
- एडिशनल एसपी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी





