Transfer 2023 : प्रशासनिक फेरबदल, 14 अधिकारियों के फिर हुए तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट
इसमें 1996 बैच की ममता सिंह को लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही स्टेट क्राइम ब्रांच और हरियाणा के एडीजीपी अजय सिंघल को भी रेलवे कमांडर एडीजीपी बनाया गया है।

Haryana IPS Transfer : हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है और 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।इसमें 1996 बैच की ममता सिंह को लॉ एंड ऑर्डर के साथ ही स्टेट क्राइम ब्रांच और हरियाणा के एडीजीपी अजय सिंघल को भी रेलवे कमांडर एडीजीपी बनाया गया है।1998 बैच के आईपीएस हरदीप सिंह दून को आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ आईजीपी ट्रैफिक करनाल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 12 अधिकारियों को भी सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी है।