Mon, Dec 29, 2025

Officers Promotion 2023 : थोकबंद अधिकारियों के प्रमोशन, वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान- पे मैट्रिक्स लेवल 13 का मिलेगा लाभ, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Officers Promotion 2023 : थोकबंद अधिकारियों के प्रमोशन, वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान- पे मैट्रिक्स लेवल 13 का मिलेगा लाभ, आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

Officers Promotion 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इस संबंध में 7 मार्च को आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत थोकबंद अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ देते हुए उन्हें कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान से पदोन्नत करते हुए वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में नियुक्ति दी गई है।

छत्तीसगढ़ के गृह विभाग द्वारा 15 फरवरी 2023 को संपन्न हुई विभागीय छानबीन समिति की बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग से पदोन्नत करते हुए उन्हें प्रमोशन का लाभ दिया गया है। उन्हें वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान के तहत 15600-39100 ग्रेड वेतन रुपए 6600 के तहत पे मैट्रिक्स लेवल 13 का लाभ दिया जाएगा।

इन्हें मिला प्रमोशन का लाभ

जारी आदेश के तहत एक जनवरी 2021 से इन कर्मचारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। जिन्हें लाभ दिया गया उनमें शैलेंद्र कुमार पांडे के अलावा अभिषेक कुमार झा, अविनाश कुमार मिश्रा, ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी, योगेश कुमार साहू, मयंक तिवारी, रश्मीत कौर चावला, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश कौशिक, राजेंद्र देवांगन, स्नेहिल साहू, घनश्याम कामले, दिनेश्वर नंद, दीपिका बीज, अनूप कुमार लकड़ा, मंजू लता बाजी, अमृत कुजुर, रमेश कुमार येरेवार, उत्तम तिवारी यदु राम तिर्की शामिल है।

यहां देखें लिस्ट