MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

ACS Promotion 2023 : राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन, कमिश्नर-सचिव स्तर पर पदोन्नत, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
ACS Promotion 2023 : राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन, कमिश्नर-सचिव स्तर पर पदोन्नत, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें लिस्ट

ACS Promotion 2023 : राज्य में तबादले के बीच एक बार फिर से अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं। कई अधिकारियों को कमिश्नर-सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है इसके लिए सूची भी जारी कर दी गई है।

कार्मिक विभाग, असम द्वारा जारी सूची के तहत 3 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है।

इनको मिली पदोन्नति

  • एसीएस कमल कुमार बैश्य, सचिव, आबकारी विभाग और सचिव, मानवाधिकार आयोग को पदोन्नति देते हुए उन्हें कमिश्नर और सचिव एसीएस केडर, आबकारी विभाग और मानवाधिकार आयोग, असम पदस्थ किया गया है। उन्हें प्रति महीने वेतन 1 लाख 30 हजार रूपए पर पदोन्नति दी गई है।
  • एसीएस फारुख आलम, सचिव, खेल और युवा कल्याण को पदोन्नति देते हुए कमिश्नर और सचिव एसीएस कैडर खेल और युवा कल्याण विभाग नियुक्त किया गया है उनके प्रति माह के वेतन 1 लाख 30 हजार रूपए निर्धारित किए गए हैं।
  • इसके साथ ही एसीएस ध्रुव ज्योति दास, सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को पदोन्नति देते हुए उन्हें कमिश्नर और सचिव एसीएस केडर चिकित्सा और अनुसंधान विभाग नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रतिमाह 1 लाख 30 हजार रुपए वेतन प्राप्त होंगे।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”422519″ /]