Officers Promotion-Transfer 2023 : राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के प्रमोशन, सीनियर ग्रेड 2 सहित पे बैंड 4 का मिलेगा लाभ, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें लिस्ट

Kashish Trivedi
Published on -

Transfer 2023, Officers Promotion : राज्य में तबादले का दौर जारी है। इसी बीच अधिकारी कर्मचारियों को प्रमोशन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं कार्मिक विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के तहत थोक बंद राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है।

कार्मिक विभाग, असम द्वारा जारी आदेश के तहत 44 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को सर्कल ऑफिसर के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसके साथ ही अन्य को भी पदोन्नति दी गई है।

इनको मिला प्रमोशन का लाभ

  • राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया। उसमें कौस्तुभ रॉय को एसी कामरूप नियुक्त किया गया है।
  • बुबुल वैश्य को एसी बिजनी
  • क्वीन गोगोई को एसी डिब्रूगढ़
  • तृष्णा मिपुन को एसी कलियां बोर
  • भास्कर ज्योति कलिता को एसी कामरूप
  • रीमा कौशिक को एसी लखीमपुर
  • नूपुर बोरा को एसी कर्वी अंग लोंग
  • जानवी गोस्वामी को एसी चराईदो
  • अपरूपा बोरगोहेन तो एसी तिनसुकिया
  • और निर्मल ज्योति शर्मा को एसी कामरूप नियुक्त किया गया है।
  • इसके साथ ही रामानुज हजारीका को सीनियर ग्रेड 2, एसीएस पे बैंड 4 के तहत 30 हजार से 110000 और ग्रेड पे 15700 सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें एडिशनल डिप्टी कमिश्नर तमालपुर नियुक्त किया गया है।
  • अंकिता बोरा को सीनियर ग्रेड 2 एसीएस पे बैंड 4 के तहत 30000 से 110000 सहित ग्रेड पे ₹15700 सहित एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कर्वी आंगलोंग नियुक्त किया गया है।
  • अंतरा सेन को सीनियर ग्रेड 2 एसीएस पर वेंचर के तहत 30000 से 110000 सहित ग्रेड पे 15700 सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, कचेर नियुक्त किया गया है।
  • दर्शन बोराह, सीनियर ग्रेड 2 एसीएस पर बैंड 4 के तहत 30000 से 110000 सहित ग्रेड पे 15700 और अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें असिस्टेंट मिशन डायरेक्टर असम स्किल डेवलपमेंट मिशन का डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
  • पिंकी दत्ता सीनियर ग्रेड 2 एसीएस पर बैंड 4 के तहत 30000 से 110000 सहित 15700 ग्रेड पर और अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें एडिशनल डिप्टी कमिश्नर चिरांग नियुक्त किया गया है।
  • बानश्री डेका को सीनियर ग्रेड 2 एसीएस पर बैंड 4 के तहत 30000 से 110000 सहित ग्रेड पे ₹15700 सहित अन्य भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें प्रशासन विभाग डिप्टी सेक्रेटरी सहित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नजारत सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यहां देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”456671″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”456672″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”456673″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News