Fri, Dec 26, 2025

Officers Transfer 2023 : प्रशासनिक सर्जरी, थोक बंद अधिकारियों के तबादले, 55 को मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Officers Transfer 2023 : प्रशासनिक सर्जरी, थोक बंद अधिकारियों के तबादले, 55 को मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

Transfer 2023, Officers Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। एक बार फिर से बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए गए है। थोकबंद अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।

दरअसल राजस्थान के जयपुर में कुछ स्थानों पर पद खाली होने के कारण अधिकारियों को तबादले का लाभ दिया गया है। वहीं कुछ अधिकारियों को परफॉर्मेंस सही नहीं होने की वजह से उनके ट्रांसफर किए गए हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 44 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए हैं।

इनके हुए तबादले

जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें

  • बलवीर सिंह को थाना अधिकारी गांधीनगर नियुक्त किया गया है जबकि
  • कैलाश कुमार को थाना अधिकारी बजाज नगर जयपुर भेजा गया है
  • रामकुमार मीणा को थाना अधिकारी, बस्सी जयपुर भेजा गया है
  • महावीर सिंह को थाना अधिकारी, कानोता भेजा गया
  • दिगपाल सिंह को थाना अधिकारी, तुंगा जयपुर भेजा गया जबकि
  • लाल सिंह को थाना अधिकारी, मोती डूंगरी जयपुर भेजा गया
  • सुधीर कुमार को थाना अधिकारी, एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर भेजा गया है
  • जुल्फीकार को थाना अधिकारी, ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर नियुक्त किया गया है
  • सीताराम को थाना अधिकारी, कोटखावदा दक्षिण भेजा गया है
  • दलबीर सिंह को थाना अधिकारी, ज्योति नगर जयपुर भेजा गया जबकि
  • राजेश कुमार को थाना अधिकारी सोडाला जयपुर नियुक्त किया गया
  • गौतम डोटासरा को थाना अधिकारी मुहाना जयपुर नियुक्त किया गया है।

देखें लिस्ट