Tue, Dec 23, 2025

Officers Transfer 2023 : फिर हुए अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Officers Transfer 2023 : फिर हुए अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

Officers Transfer, Officers Transfer 2023 : राज्य में एक बार फिर से एचसीएस अधिकारियों के तबादलेकिए गए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करना होगा। इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है। राज्य शासन के आदेश के तहत 10 एचसीएस अधिकारियों को एसडीओ के नवीन पद पर पदस्थापना सौंपी गई है।

हरियाणा सरकार द्वारा 10 एचसीएस अधिकारियों के तबादला किए गए हैं। 2016 से लेकर 2020 तक के बैच के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। पानीपत के एसडीओ को बदलने के साथ ही झांझर और कैथल के भी एसडीओ को उनके रिक्त पद के तहत नवीन पदभार सौंपा गया है।

इनके हुए तबादले

जिनके तबादले किए गए हैं उनमें,

  • अनुपमा मलिक, स्टेट ऑफिसर एचएसबीपी अंबाला को स्टेट ऑफिसर, एचएसवीपी करनाल नियुक्त किया गया है
  • रविंद्र कुमार को एसडीओ बदली नियुक्त किया गया है।
  • अनिल कुमार यादव को एसडीओ बहादुरगढ़ नियुक्त किया गया है।
  • मनदीप कुमार को एसडीओ पानीपत नियुक्त किया गया है।
  • विशाल को एसडीओ झांझर नियुक्त किया गया है।
  • कपिल कुमार को एसडीओ कैथल नियुक्त किया गया
  • वीरेंद्र सिंह ढुल को एसडीओ आसींद नियुक्त किया गया है
  • हरवीर सिंह को एसडीओ तोशाम नियुक्त किया गया है
  • रोहित कुमार को स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी अंबाला नियुक्त किया गया है
  • अमित मान को एसडीओ बढ़कल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह पूर्व से ही सिटी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद का पद संभाल रहे हैं।

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”501910″ /]