Old Pension Scheme: लाखों कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, इन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल, जानिए क्या है ओपीएस-एनपीएस में अंतर

pensioners pension

Old Pension Scheme 2023 : आगामी चुनावों से पहले देशभर में पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक तरफ राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है, इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है और नियम और शर्तों के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है, इससे लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वही दूसरी तरफ केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ देश के अलग अलग राज्यों में भी ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग तेज हो गई है।

5 राज्यों में OPS बहाल

दरअसल, ओल्ड पेंशन स्कीम सरकार की तरफ से 2004 से पहले के कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन थी, इसमें रिटायरमेंट के समय कर्मचारी को उसके अंतिम वेतन की आधी राशि पेंशन के तौर पर दी जाती थी, इसमें पेंशन की राशि कर्मचारी की आखिरी बेसिक सैलरी और महंगाई के आंकड़ों के हिसाब से तय होती थी, लेकिन 1 अप्रैल 2004 से इस योजना को तत्कालीन एनडीए (NDA) सरकार ने बंद कर दिया था, इसकी जगह नई पेंशन योजना लागू की गई।इसके तहत एक जनवरी 2004 से सरकारी सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारी नई पेंशन नीति (एनपीएस) के अंतर्गत आते हैं, लेकिन अब 5 राज्यों ने इसे फिर से बहाल कर दिया है, जिसका लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा।इनमें से चार कांग्रेस या कांग्रेस गठबंधन की ओर शासित राज्य हैं, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)