मथुरा, डेस्क रिपोर्ट | यूपी के मथुरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज सुबह वृंदावन के गार्डन होटल में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद पूरे होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिसका प्राथमिक इलाज कर उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि घटना में जिनकी मौत हुई है वो उसी होटल में कार्यरत थे।घटना की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया और होटल में ठहरे 100 पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें – MP Transfer : IAS अधिकारी के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी
बता दें कि जिस समय यह घटना घटी उस वक्त आधे से अधिक लोग सो रहे थे और आगजनी में जिन दो लोगों की मौत हुई है वो दोनों होटल के स्टोर में सो रहे थे। जैसे ही आग लगी और जबतक उन्हें पता चला तब तक बहुत लेट हो चुका था और उन्हें वहां से भागने का मौका नहीं मिला, जिसके कारण वो जलकर राख हो गए। वहीं, एक कर्मचारी आग में झुलसने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। आग होटल के तीसरी मंजिल पर लगी थी। सबसे पहले यह आग गोदाम में लगी, जहां से वो पूरे बिल्डिंग में फैल गया। इस होटल में कुल 25 कमरे बने हुए हैं, जिनमें हरियाणा और गुजरात से यहां घुमने आए लोग ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, MP के इन शहरों में महंगा हुआ ईंधन, जानें नए रेट
वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लोगों का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। होटल में ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले का निरीक्षण किया। साथ ही, आग लगने की वजह समेत कई सवालों के तलाश में जुट गई है। फिलहाल, सभी को होटल से सुरक्षित बाहर निकाला गया है और गंभीर रुप से घायल लोगों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, DA में 15 फीसद की वृद्धि, जुलाई से होगा भुगतान
सीएफओ प्रमोद वर्मा ने बताया कि, ‘आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किंट से आग गोदाम में लगी। इसके बाद फैलती चली गई। इस बात की आशंका भी है कि किसी कर्मचारी ने बीड़ी सिगरेट पीकर तो नहीं फेंकी थी, जिससे आग लगी। होटल के सीसीटीवी को भी चेक किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि आग को कंट्रोल कर लिया गया है। इसके बाद सर्च अभियान चलाया जाएगा।’
यह भी पढ़ें – MP News: राजगढ़ में स्कूल के लिए निकली 5 छात्राएं लापता, अब तक नहीं लौटी घर, तलाश में पुलिस